India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : बीती रात घरौंडा रेलवे फाटक के पास जम्मू मेल ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी कमलेश (42) और काजल (20) निवासी राजीव कालोनी घरौंडा की मौत हो गई। मृतका कमलेश के देवर और काजल के चाचा नरेश ने बताया कि बुधवार की रात को बेटी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। पीछे-पीछे उसकी मां कमलेश भी पहुंच गई। बेटी काजल सुसाइड करने लगी तो उसको बचाने के चक्कर में मां भी ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे दोनों की मौत हो गई।
मां-बेटी के बीच क्या बात हुई इसकी जानकारी नहीं
चाचा नरेश ने बताया कि मां-बेटी के बीच क्या बात हुई इसकी जानकारी नहीं हैं। पड़ोसियों और रेलवे पुलिस की ओर से सूचना पाकर वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो दोनों के शव पड़े हुए थे। काजल 12वीं क्लास तक पढ़ाई करने के बाद कम्प्यूटर का कोर्स कर रही थी। जी.आर.पी. के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें एक महिला और युवती के ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिए हैं।