Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > करंट लगने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप, शिकायत करने के बाद भी नहीं पहुंचते बिजली कर्मी

करंट लगने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप, शिकायत करने के बाद भी नहीं पहुंचते बिजली कर्मी

बीती रात गांव अलूपुर में बिजली का करंट लगने से गांव के एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के आरोप लगाए। गांव के सरपंच सतवीर सिंह ने बताया कि हमारे गांव में सभी ट्रांसफार्मर सीधे बिजली सप्लाई कर रहे हैं। जो आपात स्थिति के लिए लाइन लगी है वह कट करने के बाद बिजली सप्लाई देती है। इसे हालत में गांव के युवक विजेंद्र पुत्र रामेश्वर बिजली ने पकड़ लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: August 13, 2025 19:32:32 IST

India News (इंडिया न्यूज), A Young Man Died Due To Electric Shock :  बीती रात गांव अलूपुर में बिजली का करंट लगने से गांव के एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के आरोप लगाए। गांव के सरपंच सतवीर सिंह ने बताया कि हमारे गांव में सभी ट्रांसफार्मर सीधे बिजली सप्लाई कर रहे हैं। जो आपात स्थिति के लिए लाइन लगी है वह कट करने के बाद बिजली सप्लाई देती है।

जब से जेई बनाए गए हैं, तभी से फील्ड में आकर काम नहीं करते

इसे हालत में गांव के युवक विजेंद्र पुत्र रामेश्वर बिजली ने पकड़ लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव के सरपंच सतबीर ने बिजली कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में बिजली की परेशानी की शिकायत करने के बाद भी बिजली कर्मी नहीं पहुंचते। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी लाइन मैन थे विभाग द्वारा जिन्हें जेई का स्थान दिया गया है, वे जब से जेई बनाए गए हैं, तभी से फील्ड में आकर काम नहीं करते। 

गांव के लगभग सभी ट्रांसफार्मर जो सीधे बिजली सप्लाई कर रहे

हमने कई बार बिजली के बारे में शिकायत की परंतु हालत आज भी वही है हमारे गांव के लगभग सभी ट्रांसफार्मर जो सीधे बिजली सप्लाई कर रहे हैं। जिससे इस तरह के ओर भी हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि विजेंदर के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं एक लड़का वह एक लड़की जो लगभग दो व ढाई वर्ष के बताए गए हैं गरीब परिवार हे मजदूरी करके अपना परिवार का पेट पालता था, जो अब नहीं रहा। सरपंच ने कहा बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ। इसका जिम्मेदार बिजली विभाग है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?