India News (इंडिया न्यूज), Young Man Drowned In Canal : हरियाणा के पानीपत जिले के गांव सिठाना के पास नहर में नहाते समय एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया और अगले दिन सुबह उसका शव खुबडू झाल के पास से बरामद हुआ। मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची, और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां पर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
वह अपने ताऊ के लड़के सन्नी व दोस्त योगेश के साथ नहर पर नहाने गया था
जानकारी देते हुए रिषीपाल निवासी काबड़ी ने बताया कि वह चार बच्चों का पिता हैं। उसका सबसे छोटा बेटा ऋतिक 21 वर्षीय था जो कि एक फैक्टरी में काम करता था। रविवार को वह अपने ताऊ के लड़के सन्नी व दोस्त योगेश के साथ नहर पर नहाने गया था। वहां पर तीनों ने पहले बीयर पी। इसके बाद ऋतिक ने नहर में सिर के बल छलांग लगा दी। छलांग लगाने पर उसका सिर नीचे जा टकराया।
उसका शव खुबडू झाल के पास मिला
इसके बाद वह एक बार ऊपर उठकर आया और उसके बाद वह पानी के बहाव में आगे चला गया। हादसे की सूचना के बारे में दोनों ने युवकों ने घर पर बताया ,जिससे परिजन मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला पाया। मंगलवार सुबह के समय उसका शव खुबडू झाल के पास मिला है। हादसे के बाद परिवार जनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई है।