India News (इंडिया न्यूज), Dr Arvind Sharma : हरियाणा के सहकारिता, जेल एवं टूरिज्म मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़़ेगी। अतीत में जिस तरह योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई हैं, भविष्य में वह सिलसिला जारी रहेगा। सहकारिता मंत्री पानीपत जिले के गांव खुखराना में डॉ.सोहन लाल के निवास पर पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।
मंत्री ने गांव आसन कलां गुरुद्वारा में भी मत्था टेका
वहीं मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने गांव आसन कलां गुरुद्वारा में भी मत्था टेका। डा.सोहन लाल के निवास पर डा. सोहन लाल व उसके परिजनों ने मंत्री डा.अरविंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया। वहीं मंत्री डॉ.शर्मा ने भी सभी का कुशल क्षेम जाना। इस अवसर पर सरपंच संजय, सोनू तनेजा, महेंद्र, कृष्ण प्रधान, सरपंच आजाद, डॉ.आकाश, बलवान धनखड़, कुलदीप धनखड़, नीतिन धनखड़, राजकुमार धनखड़, निजित अनेजा, राजू व संदीप चेयरमैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।