India News (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : हरियाणा के यमुनानगर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने एक धार्मिक पुस्तक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक रील बनाई, जैसे ही ये रील वायरल हुई तो समुदाय विशेष के लोगों का पारा चढ़ गया और थाने पहुँच गए, जहाँ आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया
जानकारी मुताबिक यमुनानगर जिले के थाना बूड़िया क्षेत्र के अमादलपुर गांव के रहने वाले गुलफाम ने बताया कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उनकी धार्मिक पुस्तक कुरान को लेकर आपत्तिजनक रील बनाई है। युवक का आरोप है कि इस रील में युवक ने काफी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। जैसे ही ये वीडियो वयरल होते हुए उन तक पहुंची तो उन्हें इस हरकत पर बहुत बुरा लगा।
समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर की
इतना ही नहीं जब गांव में अपने समाज के लोगों से इस रील के बारे में चर्चा की तो सभी ने नाराजगी जाहिर की। गुलफाम का कहना है कि रील बनाने वाला युवक एक रसूखदार व्यक्ति का छोटा भाई है। पुलिस ने मामला दर्ज का तहकीकात शरू कर दी है कि रील किसने बनाई और किस-किस ने वायरल की। इस मामले को लेकर गहनता से जांच की जाएगी।