प्रवीण वालिया-करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Accident On Karnal-Panipat Road : करनाल-पानीपत मार्ग पर एक हरियाणा रोडवेज बस का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह रोड के डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसा कल्याण फार्म हाउस के नजदीक हुआ। सौभाग्य से इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मौके पर
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उन्हें पूरी तरह सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया।
चालक-परिचालक को दी कड़ी हिदायत
श्री कल्याण ने बस चालक और परिचालक से भी बात की और उन्हें भविष्य में अधिक सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ वाहन संचालन करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।
यातायात कुछ समय रहा बाधित
घटना के बाद सड़क के एक हिस्से पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिसे पुलिस और प्रशासन ने मिलकर जल्द ही सामान्य कर दिया।