India News (इंडिया न्यूज), Subhash Barala : भाजपा से राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ झूठ बोलने का काम कर रहा है। विपक्ष लगातार SIR के मुद्दे पर राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कैसे इजाजत दे देगा कि लोगों की दो या तीन जगह वोट बन जाए ?
एक व्यक्ति को सिर्फ एक वोट का अधिकार है यह अधिकार कोई छीन नहीं सकता। कांग्रेस को बिहार में हर दिखाई दे रही है इसलिए इस तरीके से ड्रामा कर रही है। इसी तरीके से पश्चिम बंगाल की बात करें तो ममता दीदी को पता है कि इस बार पश्चिम बंगाल में सत्ता नहीं आ रही।
उत्तराखंड में हुई त्रासदी को लेकर सुभाष बराला ने कहा कि उत्तराखंड की बात करें या फिर हिमाचल की दोनों ही पहाड़ी राज्यों में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। अमेरिका द्वारा बनाए गए टैरिफ को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसान मजदूर के साथ खड़े हैं। देश के हित में कोई समझौता नहीं होगा।