India News (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी व खुर्दो की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सोमवार को थाना इसराना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर डाहर टोल टैक्स के पास स्थित पहलवान ढाबे से 45 बोतल अवैध शराब बरामद कर ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया।
12 बोतल अंग्रेजी शराब व 33 बोतल देसी शराब बरामद
थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि सोमवार को थाना इसराना पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान पानीपत गोहाना रोड पर थी। तभी टीम को ईआरवी से सूचना मिली थी कि डाहर टोल टैक्स के पास स्थित पहलवान ढाबे पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत ढाबे पर पहुंकर चेक किया तो काउंटर के साथ रखे तख्त के नीचे 12 बोतल अंग्रेजी शराब व 33 बोतल देसी शराब बरामद हुई।
आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका
पुलिस टीम ने ढाबा मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अमित पुत्र इंद्र सिंह निवासी नौल्था के रूप में बताई। बरामद शराब का लाइसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। प्रभारी सब इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर थाना इसराना में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार का पूछताछ के बाद आरोपी अमित को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।