India News (इंडिया न्यूज), Woman Dies After Taking Wrong Medicine : पानीपत शहर की सैनी मोहल्ला वार्ड 12 निवासी एक महिला ने गलत दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत। मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां पर मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।
गलती से दूसरी दवा खा ली थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई
महिला के बेटे बलवान ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात को माँ खाना खाकर सो गई थी, लेकिन देर रात उन्हें उल्टियां शुरू हो गई। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गलती से दूसरी दवा खा ली थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। हालत ज्यादा खराब होने पर परिजन उससे एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी
बलवान ने बताया कि माँ एक प्राइवेट स्कूल में काम करती थी। उसकी एक बहन भी है जिसकी शादी हो चुकी हैं। उसके पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी। पुलिस ने सोमवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई गई हैं।