India News (इंडिया न्यूज), Ambala News : हरियाणा के अंबाला में अंबाला में गत वर्ष रक्षाबंधन से ठीक पहले, जंडली-कौला इलाके में अचानक अनुमति के निकाले गए एक जुलूस को लेकर शहर में तनाव का माहौल है। वहीं शहरवासियों ने इस साल भी इसी तरह के ‘शक्ति प्रदर्शन’ की आशंका को जताते हुए आज इस मामले पर उपायुक्त अजय तोमर को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने उपायुक्त से अपील की है कि शहर में ऐसी नई और अशांति फैलाने वाली परंपराओं को रोका जाए, ताकि शहर का माहौल खराब न हो। वहीं अंबाला वासियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में आगे आकर इस प्रयास का समर्थन करें।
इस बार भी रक्षाबंधन के आसपास इसी तरह के ‘शक्ति प्रदर्शन’ की आशंका
बताया जा रहा है कि पिछले साल रक्षाबंधन से पहले प्रशासन की अनुमति के बिना बाहरी लोगों को बुलाकर ‘शक्ति प्रदर्शन’ किया गया था। इस घटना से बाजार में मौजूद महिलाएं, बच्चे और दुकानदार डर गए थे, जिसके चलते दुकानदारों ने दुकानों के शटर भी बंद करने पड़े थे। लोगों ने आशंका जताई कि इस बार भी रक्षाबंधन के आसपास इसी तरह के ‘शक्ति प्रदर्शन’ की आशंका है। इसलिए स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र के निवासियों ने माननीय उपायुक्त अजय तोमर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने सभी अंबाला वासियों से अपील की है कि वे ऐसी ‘उलजुलूल’ परंपराओं को शहर में शुरू होने से रोकें, ताकि शहर का माहौल खराब न हो।