India News (इंडिया न्यूज), Newly Married Woman Dies In Kaithal : हरियाणा के कैथल जिले के गांव सौंगल में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं इस मामले में जहां मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाएं हैं, वहीं ससुराल पक्ष ने आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। बता दें कि पटियाला की रहने वाली कमलजीत कौर (20) दो महीने पहले पटियाला से लव मैरिज कर कैथल के सौंगल गांव आई थी। कमलजीत कौर की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवाया।
हर एंगल से जांच करने में जुट गई पुलिस
वहीं मृतका (कमलजीत कौर) के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं मृतका के ससुर ने मायके पक्ष के सभी आरोपों को नकार दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कमलजीत कौर पटियाला के नजदीकी गांव की रहने वाली थी और उसने करीब 2-3 महीने पहले सोंगल निवासी युवक से लव मैरिज की थी। वहीं पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच करने में जुट गई है।