Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई एचटेट की लेवल-3 की परीक्षा, 31 जुलाई को सुबह और शाम के सत्र में होगी लेवल-2 और लेवल-1 की परीक्षा

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई एचटेट की लेवल-3 की परीक्षा, 31 जुलाई को सुबह और शाम के सत्र में होगी लेवल-2 और लेवल-1 की परीक्षा

करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की लेवल -3 (पीजीटी) की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 4255 अभ्यर्थियों में से 3742 उपस्थित रहे जबकि 513 अनुपस्थित रहे। आगामी 31 जुलाई, 2025 को करनाल में एचटेट लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा होगी।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: July 30, 2025 18:35:45 IST

प्रवीण वालिया-करनाल, India News (इंडिया न्यूज), HTET Level-3 Exam : करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की लेवल -3 (पीजीटी) की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 4255 अभ्यर्थियों में से 3742 उपस्थित रहे जबकि 513 अनुपस्थित रहे। आगामी 31 जुलाई, 2025 को करनाल में एचटेट लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा होगी।

सांयकालीन सत्र में आयोजित परीक्षा में 3742 अभ्यर्थी रहे उपस्थित

उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को प्रात: कालीन सत्र में एचटेट लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। इसी दिन सायं कालीन सत्र में एचटेट लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगी।    

 लेवल के लिए कितने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा 

– एचटेट लेवल-1 के लिए 9 परीक्षा केंद्रों पर 2562 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
– एचटेट लेवल-2 के लिए 22 परीक्षा केंद्रों पर 6729 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

किसी तरह का डिजिटल उपकरण न लेकर जाएं अभ्यर्थी

डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल व अन्य डिजिटल उपकरण पूरी तरह के प्रतिबंधित है। ऐसे में अभ्यर्थी किसीतरह का डिजिटल उपकरण व मोबाइल न लेकर आए। हर अभ्यर्थी की जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में एंट्री होगी। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी व अधिकारी की बिना आई-कार्ड के एंट्री नहीं होगी।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?