1.1K
India News (इंडिया न्यूज), Bitten By Snake : रविवार को खेलते हुए इसराना के पास ईंट-भट्टे पर एक 13 वर्षीय बच्चे को सांप ने काट लिया। बेहोश अवस्था में किशोर को परिजन एक निजी अस्पताल ले गए जहां से बच्चे को पीजीआई रोहतक रेफर के दिया। उपचार के दौरान सोमवार को बच्चे की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक 13 वर्षीय विशाल के पिता दशरथ मांझी काफी समय से इसराना के पास एक ईंट-भट्टे पर मजदूरी कर रहा है। रविवार को जब विशाल खेल रहा था तब एक सर्प ने विशाल को काट लिया था।