India News (इंडिया न्यूज), Brother-In-Law Killed His Own Sister-In-law : हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में गांव सुकेरा खेड़ा गांव में एक देवर ने जमीनी विवाद के चलते कुल्हाड़ी से वार कर अपनी ही भाभी की हत्या कर दी। मृतका के परिजनों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्जे में लेकर डबवाली के नागरिक अस्पताल में भेज दिया।
खेड़ा रोड पर बनी एक ढाणी में महिला पति व बच्चों से अलग अकेली रहती थी
पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार डबवाली खंड के गांव सुकेरा खेड़ा के पास आसा खेड़ा रोड पर बनी एक ढाणी में महिला अकेली रहती थी। मृतका राममूर्ति और उसके पति गुरमेश के बीच ज़मीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। महिला अपने पति व दोनों बच्चों से अलग एक मकान में उसी ढाणी में रहती थी और मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है।
देवर ने गुस्से में आकर अपनी भाभी राममूर्ति पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया
महिला अपने पति से अपने हिस्से की जमीन लेने की जिद करती थी और अकेली रहकर दूध बेचकर अपना गुज़ारा करती थी। वहीं बताया है कि इस विवाद में कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। देवर ने गुस्से में आकर अपनी भाभी राममूर्ति पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक वार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस ने मृतका के भाई के बयानों के आधार पर आरोपी देवर और पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।