India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत गांव धर्मगढ़ में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। वहीं पर मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला सोमवार की शाम के समय का है।
स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया कि उसकी मौत किस कारण से हुई
चचेरे भाई रवि निवासी गांव सिंघड़ा ने बताया कि उसकी बहन सुदेश की शादी करीब डेढ़ साल पहले धर्मगढ़ निवासी विक्रम के साथ हुई थी। सोमवार शाम के समय उन्हें सूचना दी गई कि उनकी लड़की बोल नहीं रही हैं इसलिए वह आकर देख लें। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे वहां पर पहुंचे तो उन्हें स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया कि उसकी मौत किस कारण से हुई हैं। मंगलवार को जब वह शव के पास से बर्फ हटाने लगे तो उन्हें गले पर निशान दिखाई दिए।
मायका पक्ष की ओर से मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही
उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं पर मायका पक्ष के लोगों ने बताया कि ससुराल पक्ष की ओर से शव लेने के लिए अस्पताल में कोई नहीं आया है। जांच कर्मी का कहना है कि मायका पक्ष की ओर से मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।