Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > रेस्ट हाउस के कमरों में ‘दीमक’ लगी देख भड़के ‘मंत्री जी’…और भी मिली कईं ‘खामियां’ सरकारी पैसे का मिसयूज़ करने के मामले में एसडीओ व जेई को किया चार्जशीट

रेस्ट हाउस के कमरों में ‘दीमक’ लगी देख भड़के ‘मंत्री जी’…और भी मिली कईं ‘खामियां’ सरकारी पैसे का मिसयूज़ करने के मामले में एसडीओ व जेई को किया चार्जशीट

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा 26 जुलाई को बहादुरगढ़ रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान उन्हें कमरों में दीमक लगी दिखी, इतना ही नहीं कमरों में साफ-सफाई भी नहीं थी, इसके अलावा और भी कई तरह की अव्यवस्थाएं और अनियनितताएं सामने आई, जिसको देख मंत्री गंगवा ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाईं।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: July 29, 2025 18:43:20 IST

India News (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा 26 जुलाई को बहादुरगढ़ रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान उन्हें कमरों में दीमक लगी दिखी, इतना ही नहीं कमरों में साफ-सफाई भी नहीं थी, इसके अलावा और भी कई तरह की अव्यवस्थाएं और अनियनितताएं सामने आई, जिसको देख मंत्री गंगवा ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाईं।

हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत चार्जशीट करने के निर्देश दिए

मंत्री ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एसडीई राजेश तंवर व जेई मोहित चौहान को हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत चार्जशीट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री ने विभाग के SDE मुकेश शर्मा से भी इस संबंध में स्पष्टीकरण मांग लिया है। गंगवा ने एक्सईएन अनिल रोहिला को भी उच्चाधिकारियों को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिए हैं।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?