Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > हर महीने की ’10 तारीख’ से पहले डिपो पर राशन नहीं आया तो…अधिकारियों पर सख्त हुए मंत्री राजेश नागर, दी कड़ी हिदायत

हर महीने की ’10 तारीख’ से पहले डिपो पर राशन नहीं आया तो…अधिकारियों पर सख्त हुए मंत्री राजेश नागर, दी कड़ी हिदायत

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद उपमंडल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने विभाग से संबंधित अधिकारीयों के साथ बैठक की और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस मौके पर अधिकारियों पर सख्त होते हुए मंत्री नागर ने कहा कि हर महीने की 10 तारीख से पहले डिपो पर राशन नहीं आया तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: July 28, 2025 20:03:37 IST

India News (इंडिया न्यूज), Minister Rajesh Nagar : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद उपमंडल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने विभाग से संबंधित अधिकारीयों के साथ बैठक की और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस मौके पर अधिकारियों पर सख्त होते हुए मंत्री नागर ने कहा कि हर महीने की 10 तारीख से पहले डिपो पर राशन नहीं आया तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और हमेशा वे विरोध ही करते

मंत्री नागर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा है। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और हमेशा वे विरोध ही करते है। वहीं उन्होंने कहा कि बीते दिनों CET की परीक्षा बड़े ही बेहतरीन ढंग से हुई है। किसी भी जिले से कोई किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई। परीक्षार्थियों ने सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं के चलते बेहद ही बेहतरीन ढंग से परीक्षाएं दी।

अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि वे शाहबाद रुके हैं और कार्यकर्ताओं से इस दौरान मुलाकात भी की है। वहीं उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि अगर हर महीने की 10 तारीख से पहले किसी भी राशन डिपो पर राशन नहीं पहुंचा तो संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं। हर वर्ग को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को लाभ भी मिल रहा है। 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?