Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > जींद के यूट्यूबर पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज, डिप्टी स्पीकर डॉ मिड्ढा के मीडिया सलाहकार ने रुपए मांगने और भ्रामक खबर फैलाने के लगाए आरोप

जींद के यूट्यूबर पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज, डिप्टी स्पीकर डॉ मिड्ढा के मीडिया सलाहकार ने रुपए मांगने और भ्रामक खबर फैलाने के लगाए आरोप

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के मीडिया सलाहकार ने एक यूट्यूबर पर ब्लैकमेल कर रुपये मांगने, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने, छवि खराब करने की कोशिश के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। शहर थाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यू टयूबर के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: July 28, 2025 15:26:37 IST

India News (इंडिया न्यूज), Blackmailing Case Registered Against YouTuber : एक यूट्यूबर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के मीडिया सलाहकार ने ब्लैकमेल कर रुपये मांगने, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने, छवि खराब करने की कोशिश के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। शहर थाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यू टयूबर के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।

डिप्टी स्पीकर के खिलाफ झूठी व भ्रामक खबरें फैला कर छवि खराब करने का प्रयास कर रहा

सोमवार को जानकारी देते हुए जींद के सेतियान मोहल्ला निवासी सन्नी मग्गू ने जींद शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के मीडिया सलाहकार के रूप में कार्यरत है। सोशल मीडिया पर सिटी न्यूज और हरियाणा रिपोर्ट के नाम से पेज है। इस पेज का एडमिन यूट्यूबर पिछले कई दिनों से भाजपा सरकार और डिप्टी स्पीकर के खिलाफ झूठी व भ्रामक खबरें फैला कर छवि खराब करने का प्रयास कर रहा है। 

रुपये की मांग करते हुए धमकी दी थी कि अगर रुपये नहीं दिए तो वह झूठी खबरें फैलाएगा

यह यूटयूबर कुछ दिन पहले उससे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भी मिला था और उसने रुपये की मांग करते हुए धमकी दी थी कि अगर रुपये नहीं दिए तो वह झूठी खबरें फैलाएगा। 18 जुलाई 2025 को विधानसभा की निगरानी कमेटी डॉ. कृष्ण मिड्ढा के नेतृत्व में जांच के लिए हिसार के आदमपुर गई थी। वहां भी इस यूट्यूबर ने झूठी खबर चलाई और वीडियो को एडिट कर के तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया। 27 जुलाई को भी इस यू ट्यूबर ने डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा का फोटो लगा कर दारू पार्टी जैसे आयोजन की खबर चलाई।

इस आयोजन से डिप्टी स्पीकर का कोई लेना देना नहीं

जबकि इस आयोजन से डिप्टी स्पीकर का कोई लेना देना नहीं है। यू ट्यूबर ने धमकी दी है कि अगर उसे रुपये नही दिए गए तो वह किसी भी हद तक जा सकता है। भविष्य में वह महिला से संबंधित पोस्ट डाल कर भी बदनाम कर सकता है। शहर थाना पुलिस ने मीडिया सलाहकार सन्नी की शिकायत पर यूट्यूबर के खिलाफ धमकी देकर रुपये मांगने, ब्लैकमेल करने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?