प्रवीण वालिया, करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल इंटरनेशनल स्कूल में एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता रहे अपूर्व शर्मा, जो वर्तमान में केओएनई , स्टॉकहोम, स्वीडन में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। श्री शर्मा आईआईटी बॉम्बे और मिशिगन यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र हैं। इस विशेष अवसर पर कक्षा 9 से 12 तक के 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
तीन मुख्य बातों पर ज़ोर दिया
सेमिनार के दौरान शर्मा ने अपने जीवन की प्रेरणादायक यात्रा साझा की—किस प्रकार उन्होंने संघर्षों से निकलकर एक वैश्विक कॉर्पोरेट लीडर के रूप में सफलता प्राप्त की। उन्होंने तीन मुख्य बातों पर ज़ोर दिया: एक अच्छा इंसान कैसे बनें, अपने जीवन में स्पष्ट लक्ष्य कैसे निर्धारित करें, और उन्हें अनुशासन व समर्पण से कैसे प्राप्त करें। उन्होंने विद्यार्थियों को चरित्र, मेहनत और आत्मविश्वास का महत्व समझाया।
नीट, जेईई और एनडीए जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन दिया
सेमिनार का मुख्य आकर्षण यह रहा कि शर्मा ने नीट, जेईई और एनडीए जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने समय प्रबंधन, अध्ययन तकनीक और प्रेरणादायक उपायों के ज़रिये छात्रों को सफल होने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद हुए इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने खुलकर सवाल पूछे और श्री शर्मा ने उनके हर प्रश्न का सहज और उपयोगी उत्तर दिया।
विद्यालय छात्रों को वास्तविक जीवन के आदर्शों से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत
इस अवसर पर शर्मा का स्वागत कर्नल अरुण दत्ता (अध्यक्ष, करनाल इंटरनेशनल स्कूल), जितेन्द्र अहलावत (मैनेजिंग डायरेक्टर, जेनेसिस क्लासेस) और प्रकाश जोशी (निदेशक, करनाल इंटरनेशनल स्कूल) द्वारा किया गया। यह स्वागत इस बात का प्रमाण था कि विद्यालय छात्रों को वास्तविक जीवन के आदर्शों से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है।
विद्यालय भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा
समारोह के समापन पर कर्नल अरुण दत्ता ने शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आज का सत्र सिर्फ एक मोटिवेशनल टॉक नहीं था, बल्कि यह एक जीवन पाठ था। हमारे छात्रों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति से सीधा संवाद किया, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त की है।” कार्यक्रम का समापन तालियों की गूंज और छात्रों के मन में नई ऊर्जा व उद्देश्य की भावना के साथ हुआ। विद्यालय भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।