Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > युवक ने आगरा नहर में लगाई छलांग, बचाने कूदा कांवड़िया लेकिन नहीं बचा पाया, पानी के तेज बहाव में बह गया युवक, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

युवक ने आगरा नहर में लगाई छलांग, बचाने कूदा कांवड़िया लेकिन नहीं बचा पाया, पानी के तेज बहाव में बह गया युवक, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

हरियाणा के फरीदाबाद के गांव चंदावली के पास स्थित आगरा नहर में एक युवक ने छलांग लगा दी। तभी युवक को नहर में छलांग लगाते देख पास ही शिविर में ठहरे एक कांवड़िया की नजर पड़ी तो उसने युवक को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना नहर में छलांग लगा दी, पानी का बहाव बहुत अधिक तेज होने की वजह से युवक बह गया और वह उसे नहीं बचा पाया। हालांकि, कांवड़िया किसी तरह खुद सुरक्षित बाहर निकल आया।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: July 23, 2025 22:16:58 IST

India News (इंडिया न्यूज), Faridabad News : हरियाणा के फरीदाबाद के गांव चंदावली के पास स्थित आगरा नहर में एक युवक ने छलांग लगा दी। तभी युवक को नहर में छलांग लगाते देख पास ही शिविर में ठहरे एक कांवड़िया की नजर पड़ी तो उसने युवक को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना नहर में छलांग लगा दी, पानी का बहाव बहुत अधिक तेज होने की वजह से युवक बह गया और वह उसे नहीं बचा पाया। हालांकि, कांवड़िया किसी तरह खुद सुरक्षित बाहर निकल आया।

युवक की तलाश जारी

तभी घटना की सूचना मिलते है मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने सर्च अभियान चलाकर युवक की तलाश करने की कोशिश की। लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने कहा है कि कूदने वाले युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसने आत्महत्या की कोशिश थी या कोई और कोई कारण था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवक की तलाश जारी है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?