India News (इंडिया न्यूज), Car Fell Into The Delhi West Canal : देर रात को गांव नामुंडा व नारायणा के बीच अनियंत्रित होकर कार दिल्ली पश्चिम नहर में गिर गई, जिसमें सवार एक युवक ने कार का शीशा तोड़ा जबकि उसका भाई खिड़की का शीशा खोलकर बाहर निकल आया वहीं कार नहर में बह गई जिसकी गोताखोरों से तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जांच अधिकारी बंसीलाल के मुताबिक सोनीपत के गांव झाजी निवासी अंकित अपने भाई के साथ कार में सवार होकर सिंगर से मिलने के लिए जा रहे थे।
संतुलन बिगड़ने से कार पश्चिम दिल्ली नहर में गिर गई
जैसे ही वह रात्रि करीब 2:30 बजे गांव नामुंडा व नारायणा के बीच पहुंचे तो इसी दौरान सामने से कांवड़ियों की बाइक आ गई जिसे बचाने के चक्कर में चालक का संतुलन बिगड़ गया संतुलन बिगड़ने से कार पश्चिम दिल्ली नहर में गिर गई, जिसमें सवार एक युवक ने कार का शीशा तोड़ दिया जबकि उसका भाई खिड़की का शीशा खोलकर बाहर निकल गए और कार नहर में बहती चली गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों से कार की तलाश की जा रही है।