India News (इंडिया न्यूज), Husband Killed His Wife : सोमवार 21 जुलाई को गांव थिराना में पति द्वारा पत्नी की डंडों से पिटाई कर हत्या का मामला प्रकाश में आया। जिसको लेकर मृतका के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए। परिजनों ने आरोप पुलिस पर मामले को 174 की कार्यवाही करने के दबाव बनाने के आरोप लगाए। बता दें कि थिराना के रहने वाले रोशन नाम के युवक की शादी लगभग छह-सात साल पहले गांव बांध की प्रिया से हुई थी। रोशन टेलरिंग का काम करता था और पत्नी मडलौडा बुटीक चलती थी। दोनों सुबह मतलौड़ा आते थे।
दरवाजा खोलकर देखा तो प्रिया खून से लथपथ पड़ी थी
जो उनको 3 बच्चे एक बेटा ध्रुव, बेटी देवांशी, डोरिस है। सोमवार को बेटा ध्रुव, बेटी देवांशी स्कूल चले गए। घर पर रोशन पत्नी प्रिया और बेटी डोरिस थे। पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में रोशन लाल ने पत्नी की डंडों से पिटाई करनी कर दी और वह दरवाजा बंद करके चला गया। रोशन लाल के भाई सुभाष वहां से गुजरते हुए बेटी डोरिस को रोते देख कर उसने पूछा है बेटी क्यों रो रही है दौरान बताया कि पापा ने मम्मी पर हमला कर दिया। उसके बताने के उपरांत सुभाष ने दरवाजा खोलकर देखा तो प्रिया खून से लथपथ पड़ी थी। तभी घायल प्रिया को पानीपत से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉ ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया।
प्रिया के माता व पिता ने प्रिया की हत्या का आरोप लगाया
प्रिया की हत्या की सूचना मिलने प्रिया के माता व पिता ने प्रिया की हत्या का आरोप लगाया। शिकायत पर मतलौड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। गांव के सरपंच कुलदीप ने बताया कि प्रिया का संस्कार गांव थिराना में किया गया है। मतलौडा थाना के एस एच ओ पवन ने बताया कि शिकायत के आधार पर रोशन लाल को काबू किया है। रोशन के परिजनों ने प्रिया के चरित्र सवाल उठाए इसी को लेकर तनाव हुआ और जो ये घटना हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।