Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > करनाल के युवक कीअमेरिका में गोली मारकर हत्या, 2 दिन बाद आना था अपने घर करनाल, परिवार में छाया मातम

करनाल के युवक कीअमेरिका में गोली मारकर हत्या, 2 दिन बाद आना था अपने घर करनाल, परिवार में छाया मातम

करनाल के एक युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसके चलते करनाल में मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। आपको बता दे की करनाल के हथलाना गांव का 30 वर्षीय संदीप उर्फ संजीव 2016 में डोंकी लगाकर अमेरिका गया था और वहां पर अब कानूनी तरीके से रह रहा था, लेकिन जैसे ही वह अपने घर से खाना खाने के लिए निकलता है तो रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी जाती है। फिलहाल इस मामले में अमेरिका पुलिस जांच कर रही है।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: 2025-07-22 21:25:55

करनाल, इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Karnal Youth Shot Dead In America : करनाल के एक युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसके चलते करनाल में मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। आपको बता दे की करनाल के हथलाना गांव का 30 वर्षीय संदीप उर्फ संजीव 2016 में डोंकी लगाकर अमेरिका गया था और वहां पर अब कानूनी तरीके से रह रहा था, लेकिन जैसे ही वह अपने घर से खाना खाने के लिए निकलता है तो रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी जाती है। फिलहाल इस मामले में अमेरिका पुलिस जांच कर रही है।

संदीप का छोटा भाई राहुल 2015 में डंकी के रास्ते अमेरिका गया था

संदीप के जीजा सोनू ने बताया कि संदीप के पिता बलबीर प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। उनके तीन बच्चे थे। दो लड़के संदीप, राहुल व एक लड़की है। लड़की की शादी हो चुकी है। संदीप का छोटा भाई राहुल 2015 में डंकी के रास्ते अमेरिका गया था। इसके बाद 2016 में संदीप भी अपने भाई के पास चला गया था। दोनों भाइयों ने अमेरिका में अपना ही ट्रांसपोर्ट का काम शुरू किया हुआ था।

Knl1

अब उसे 26 जुलाई को घर माता पिता से मिलने के लिए आना था

वहां पर उसके 18 से 19 ट्रक चल रहे थे। उसका अच्छा खासा काम चल रहा था। 2024 में संदीप को ग्रीन कार्ड मिल गया था। अब उसे 26 जुलाई को घर माता पिता से मिलने के लिए आना था। घर में खुशियां थी कि संदीप घर आ रहा है। लेकिन उन्हें क्या पता था कि दो दिन पहले ही उसके मौत की सूचना उन्हें मिलेगी। लेकिन इस घटना से अब परिवार पर एकदम से अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

संदीप रेस्टोरेंट से खाना लेने के लिए गया था

स्वजनों के अनुसार उन्हें सुबह सूचना मिली कि अमेरिका में रात के करीब सात बजे हुए थे तो संदीप रेस्टोरेंट से खाना लेने के लिए गया था। रास्ते में उसे गोली मार दी। अभी कारणों को पता नहीं चला है। वहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्वजनों की अपील है कि संदीप का शव भारत लाया जाए, ताकि वह उसका अंतिम संस्कार कर सके।
 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?