Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > दीपेंद्र हुड्डा ने किया महम के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा, कहा- भैणी सुरजन गांव को बाढ़ग्रस्त घोषित कर मुआवजा दे सरकार, गांव में जलभराव से फसलें नष्ट

दीपेंद्र हुड्डा ने किया महम के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा, कहा- भैणी सुरजन गांव को बाढ़ग्रस्त घोषित कर मुआवजा दे सरकार, गांव में जलभराव से फसलें नष्ट

लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज महम हलके के महम के भैणी सुरजन, भैणी चंद्रपाल, भैणी भैंरो, भैणी महाराजपुर, भैणी मातो, सैमाण समेत आदि गांवों का दौरा किया और भारी जलभराव से परेशान ग्रामीणों से मुलाकात की। सरकार तुरंत जल निकासी के साथ ही स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दे।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: 2025-07-19 21:23:25

India News (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज महम हलके के महम के भैणी सुरजन, भैणी चंद्रपाल, भैणी भैंरो, भैणी महाराजपुर, भैणी मातो, सैमाण समेत आदि गांवों का दौरा किया और भारी जलभराव से परेशान ग्रामीणों से मुलाकात की। सरकार तुरंत जल निकासी के साथ ही स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दे। जलभराव के स्थाई समाधान की पुख्ता योजना बनाई जाए। जलभराव वाले गाँवों को बाढ़ग्रस्त घोषित कर सभी सुविधाएँ प्रदान की जाए। इस दौरान विधायक बलराम दांगी जी मौजूद रहे।

Deepender Hooda 1

मकान मालिकों को भी मुआवजा देने का प्रबंधन करे

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा मोला बडछपर मायनर को 2 से 3 किलोमीटर आगे बड़ा कर टेल बनाना चाहिए, ताकि महम व भैणी चंद्रपाल सुखे रकबे को भी पानी मिल सके। हुड्डा ने कहा साथ ही अधिकारियों को भी को आदेश दिये कि जल्द से जल्द पानी उतरने का प्रबंध किया जाए, ताकि किसानों की आगे आने वाली फसल की बिजाई कर सके क्योंकि ये फसल तो किसानों की लगभग खत्म हो चुकी है और हुड्डा ने कहा कि जिन किसानों के मकान पानी से घिरे हुए हैं, सरकार उन मकान मालिकों को भी मुआवजा देने का प्रबंधन करे।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?