Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > हरियाणा के इस गांव में भैंस काटते दो आरोपी गिरफ्तार, एक दीवार फांद हुआ फरार, मौके से भैंस की पूंछ, मुंह, पैर सहित कंप्यूटराइज तराजू, चाकू-छुरी और कुल्हाड़ी बरामद

हरियाणा के इस गांव में भैंस काटते दो आरोपी गिरफ्तार, एक दीवार फांद हुआ फरार, मौके से भैंस की पूंछ, मुंह, पैर सहित कंप्यूटराइज तराजू, चाकू-छुरी और कुल्हाड़ी बरामद

थाना सनौली पुलिस ने गढ़ी बेसिक गांव में भैंस काटते हुए दो आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान गढ़ी बेसिक निवासी शखील उर्फ शकील व यूपी के शामली जिले के कांधला निवासी इसरार के रूप में हुई है। थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी एक टीम वीरवार शुक्रवार की देर रात गश्त के दौरान जलालपुर मोड़ पर थी।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: July 19, 2025 19:35:15 IST

India News (इंडिया न्यूज), Two Accused Arrested For Slaughtering Buffalo : थाना सनौली पुलिस ने गढ़ी बेसिक गांव में भैंस काटते हुए दो आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान गढ़ी बेसिक निवासी शखील उर्फ शकील व यूपी के शामली जिले के कांधला निवासी इसरार के रूप में हुई है। थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी एक टीम वीरवार शुक्रवार की देर रात गश्त के दौरान जलालपुर मोड़ पर थी।

मौके पर भैंस की पूंछ, मुंह, पैर इत्यादि अवशेष पड़े थे

टीम को गुप्त सूचना मिली कि गढ़ी बेसिक निवासी काला गांव में वकील के मकान में अवैध रूप से भैंस काट रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम डायल 112 गाड़ी पर तैनात स्टाफ को अवगत करा साथ लेकर मौके पर पहुंची तो तीन युवक चाकू, छुर्री, कुल्हाड़ी से भैंस के मांस को काट रहे थे। मौके पर भैंस की पूंछ, मुंह, पैर इत्यादि अवशेष पड़े थे। पुलिस ने दो को मौके पर काबू कर लिया। जबकि एक आरोपी दीवार फांदकर भाग निकला।

फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान शखील उर्फ शकील पुत्र वासिल निवासी गढ़ी बेसिक व इसरार पुत्र अमिर निवासी कांधला शामली यूपी के रूप में बताई। पुलिस ने मौके से कंप्यूटराइज तराजू, दो छुर्री, एक कुल्हाड़ी, एक दाह व भैंस का मांस बरामद किया है। प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों ने भागने वाले अपने साथी आरोपी का नाम काला निवासी गढ़ी बेसिक बताया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?