Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > थोड़ी सी ‘कमी’ रह गई, नहीं तो आपने भी भेज दिया था ‘चंडीगढ़’…जुलाना की जनता से आखिर ऐसे क्यों बोले सीएम नायब सैनी, कहा -अगली बार ‘कमी’ दूर कर दियो

थोड़ी सी ‘कमी’ रह गई, नहीं तो आपने भी भेज दिया था ‘चंडीगढ़’…जुलाना की जनता से आखिर ऐसे क्यों बोले सीएम नायब सैनी, कहा -अगली बार ‘कमी’ दूर कर दियो

हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने कहा कि आपके आर्शीवाद से जिन्होंने इस क्षेत्र में चुनाव लड़ा (योगेश बैरागी), थोड़ी सी कमी रह गई नहीं तो भेज दिया था चंडीगढ़। अगली बार यह कमी दूर कर दियो। हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सैनी शनिवार को जुलाना में आयोजित दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम नायब सैनी ने यहां अग्रवाल भवन का उद्घाटन किया और दूसरा कामधेनू गऊशाला का भूमि पूजन किया।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: July 19, 2025 16:39:42 IST

India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने कहा कि आपके आर्शीवाद से जिन्होंने इस क्षेत्र में चुनाव लड़ा (योगेश बैरागी), थोड़ी सी कमी रह गई नहीं तो भेज दिया था चंडीगढ़। अगली बार यह कमी दूर कर दियो। हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सैनी शनिवार को जुलाना में आयोजित दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम नायब सैनी ने यहां अग्रवाल भवन का उद्घाटन किया और दूसरा कामधेनू गऊशाला का भूमि पूजन किया।

  • महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान
  • अग्रवाल भवन का उद्घाटन व कामधेनू गौशाला का किया पूजन

गऊशाला व धर्मशाला के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा 

उन्होंने गऊशाला व धर्मशाला के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। सीएम नायब सैनी ने कहा कि आज दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रेखा गुप्ता पहली बार अपने पैतृक गांव में आई है। महाराजा अग्रसेन के आदर्शों का जीता जागता प्रमाण अग्रवाल धर्मशाला है। जो समाज को समर्पित हुई है। महाराजा अग्रसेन ने वर्षों पहले एक नई दिशा देने का काम किया था। वो महाराज अग्रसेन को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। उन्होंंने सिखाया है कि समाज एक व्यक्ति से नही बल्कि सबके सहयोग से बनता है और आगे बढ़ता है। समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। यह धर्मशाला सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगी।

वर्ष 2014 के बाद भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से बदला

सीएम नायब सैनी ने कहा कि साधारण परिवार के बच्चे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व भाजपा के नेतृत्व के अंदर देश और प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं। उन्हें खुशी है कि रेखा गुप्ता एक साधारण परिवार में जन्म लेकर, एक विचार से जुड़ कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। आजादी के बाद अगर भारत ने विकास की नई ऊंचाई छुई है तो वर्ष 2014 के बाद भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से बदला है। प्रधानमंत्री नए-नए प्रकल्पों के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत 91वें स्थान से विकास के मामले में चौथे स्थान पर आज आर्थिक शक्ति के रूप में खड़ा हो गया है। 

साधारण परिवार के बालक को महत्वपूर्ण पद बैठा कर देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों का यह एजेंडा नहीं था। मोदी के नेतृत्व में दोनों सरकारें  दिल्ली व हरियाणा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वर्ष 2047 में भारत विकसित राष्ट बनेगा, इस सपने को साकार करने का काम दोनों सरकारें कर रही हैं। सीएम ने कहा कि एबीवीपी में, संगठन में रह कर देशहित में रेखा गुप्ता ने काम किया है। साधारण परिवार के बालक को महत्वपूर्ण पद बैठा कर देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। दिल्ली विकास के मामले में नई ऊंचाई छुएगा। वो रेखा गुप्ता को जन्मदिन की बधाई देते हैं। हम सभी संकल्प लें कि महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल कर देश को आगे ले जाने का काम करेंगे।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?