Live
ePaper
Search
Home > State > Bihar > फतेहाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई एंटी व्हीकल थेफ़्ट स्टाफ में तैनात ASI की ब्रेजा गाड़ी, मौके पर ही मौत

फतेहाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई एंटी व्हीकल थेफ़्ट स्टाफ में तैनात ASI की ब्रेजा गाड़ी, मौके पर ही मौत

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident In Fatehabad : हरियाणा के फतेहाबाद के गांव झलनिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एंटी व्हीकल थेफ़्ट स्टाफ में तैनात ASI रामकिशन की ब्रेजा कार की ट्रक से टक्कर हुई और इस हादसे में ASI की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों […]

Written By: Shubham Jamdegini
Last Updated: July 17, 2025 17:29:25 IST

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident In Fatehabad : हरियाणा के फतेहाबाद के गांव झलनिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एंटी व्हीकल थेफ़्ट स्टाफ में तैनात ASI रामकिशन की ब्रेजा कार की ट्रक से टक्कर हुई और इस हादसे में ASI की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना के बारे में पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में भेजा गया। Road Accident In Fatehabad Road Accident In Fatehabad : भुना से फतेहाबाद लौटते समय हुआ हादसा जानकारी मुताबिक ASI रामकिशन (40) सिरसा के गांव जमाल के रहने वाले थे। उनका एक 17 साल का बेटा और 15 साल की बेटी है, जिनके सर से पिता का साया उठ गया। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर करीब तीन बजे भुना से फतेहाबाद लौटते समय ये हादसा हुआ। पुलिस कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। Road Accident In Fatehabad Road Accident In Fatehabad अंबाला शहर के रेलवे स्टेशन पर फंदे से लटका मिला ‘राजमिस्त्री’ का शव, जेब से मिले मोबाइल से हुई शिनाख्त, मामले की जांच में जुटी पुलिस

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?