Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल 16 जुलाई को बंद रहेंगे, निजी स्कूल यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक में हुआ फैसला, जानें क्या है वजह

हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल 16 जुलाई को बंद रहेंगे, निजी स्कूल यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक में हुआ फैसला, जानें क्या है वजह

India News (इंडिया न्यूज), Private Schools Closed On 16th July In Haryana : हरियाणा में बुधवार यानी 16 जुलाई को हरियाणा के तमाम प्राइवेट स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि यह फैसला निजी स्कूल यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालयों पर […]

Written By: Anurag Bisht
Last Updated: July 17, 2025 16:34:17 IST

India News (इंडिया न्यूज), Private Schools Closed On 16th July In Haryana : हरियाणा में बुधवार यानी 16 जुलाई को हरियाणा के तमाम प्राइवेट स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि यह फैसला निजी स्कूल यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालयों पर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह फैसला हिसार जिले में नारनौंद के एक गांव के निजी स्कूल में छात्रों ने प्रिंसिपल की चाकुओं से गोदकर हत्या करने संबंधी मामले को देखते हुए लिया है। Private Schools Closed On 16th July In Haryana Private Schools Closed On 16th July In Haryana : प्रिंसिपल जगबीर पानू के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए बैठक में प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने सरकार से प्रिंसिपल जगबीर सिंह को शहीद का दर्जा देने और पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का अनुदान देने की मांग की। मांग करते हुए कहा कि प्रिंसिपल जगबीर पानू के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि माँ -बाप भी अपने बच्चों को सभ्य समाज और संस्कारों संबंधी जरूरी बातें सिखाएं और समझाएं। Private Schools Closed On 16th July In Haryana Private Schools Closed On 16th July In Haryana शिक्षक सुरक्षा कानून पास किया जाए उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से निजी स्कूल संचालकों व अध्यापकों में सुरक्षा को लेकर चिंता और डर स्थिति पैदा हो गया है। निजी स्कूल संचालक बार-बार सरकार से मांग कर चुके हैं कि शिक्षक सुरक्षा कानून पास किया जाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि स्कूल संचालक व डायरेक्टर को गन का लाइसेंस दिया जाए और स्कूलों में छुट्टी के समय पुलिस द्वारा गश्त की जाए। Private Schools Closed On 16th July In Haryana ‘अगर लेट चले गए तो क्या दिक्कत हो गई’…दुष्यंत चौटाला की दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात पर शमशेर सिंह गोगी ने कही बड़ी बात, राजनीति चर्चाओं पर लगाया विराम संबंधित खबरें

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?