Live
ePaper
Search
Home > State > Uttarakhand > केदारनाथ घाटी पर विमान हुआ क्रेश, हेलीकाप्टर में बैठे थे 3 लोग, फिर जो हुआ…

केदारनाथ घाटी पर विमान हुआ क्रेश, हेलीकाप्टर में बैठे थे 3 लोग, फिर जो हुआ…

Kedarnath Dham: उत्तराखंड की केदार घाटी में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यहाँ बार फिर हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया है । बतया जा रहा है कि ये हादसा एयर एंबुलेंस के साथ हुआ है। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत तीन लोग सवार थे।

Written By: Parul Bhati
Last Updated: July 17, 2025 16:10:18 IST

India News (इंडिया न्यूज),Kedarnath Dham: उत्तराखंड की केदार घाटी में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यहाँ बार फिर हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया है । बतया जा रहा है कि ये हादसा एयर एंबुलेंस के साथ हुआ है। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत तीन लोग सवार थे। राहत की खबर ये है कि सभी पांच लोग सुरक्षित बाहर आ चुके हैं। वहीँ गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे के अनुसार तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह एयर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ धाम आ रही थी। HPBOSE 12th Result 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, यहाँ चेक करें परिणाम uttrakhand news इस वजह से हुआ हादसा वहीँ अब इस हेलीकाप्टर के क्रेश होने की वजह भी सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि, केदारनाथ हेलीपैड पर उतरते समय कुछ तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। वहीँ बताया जा रहा है कि। एयर एंबुलेंस केदारनाथ धाम में एक मरीज को लेने आई थी। गढ़वाल प्रशासन के मुताबिक एयर एंबुलेंस ने ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर लगभग हेलीपैड पर उतर ही गया था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण यह सीधा नीचे आ गिरा। दो डॉक्टर भी सवार घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में दो डॉक्टर और एक पायलट सवार थे। प्रशासन के मुताबिक तीनों लोग सुरक्षित हैं। घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। इस घटना में हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। केदारघाटी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां कई बार हादसे हो चुके हैं। अभी पिछले साल भी यहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। संबंधित खबरें आखिर क्यों दुनिया के सामने कट रही Trump की नाक?

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?