Live
ePaper
Search
Home > State > Uttarakhand > अब यहाँ हवा में दौड़ेंगी बसें! परिवहन मंत्री बोले- ‘150 लोग ऊपर ही ऊपर इधर से उधर सफर करेंगे’,जानिए धामी सरकार की प्लानिंग

अब यहाँ हवा में दौड़ेंगी बसें! परिवहन मंत्री बोले- ‘150 लोग ऊपर ही ऊपर इधर से उधर सफर करेंगे’,जानिए धामी सरकार की प्लानिंग

Uttrakhand News: धामी सरकार के मंत्री उत्तराखंड को स्वर्ग बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीँ इसी बीच अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक कार्येकर्म के दौरान कहा कि उनका सपना देहरादून में डबल डेकर एयर बस शुरू करना है

Written By: Parul Bhati
Last Updated: July 17, 2025 16:09:14 IST

India News (इंडिया न्यूज),Uttrakhand News: धामी सरकार के मंत्री उत्तराखंड को स्वर्ग बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीँ इसी बीच अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक कार्येकर्म के दौरान कहा कि उनका सपना देहरादून में डबल डेकर एयर बस शुरू करना है, जिसके ऊपर बैठकर लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा कर सकें। आपको बता दें ऐसा मंत्री साहब ने इसलिए कहा ताकि देहरादून में लगने वाले जाम से बचा जा सके। Chenab Bridge:पाकिस्तान ने जहां करवाया हमला, वहीं PM Modi करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन, विजुअल देख जल गया शहबाज शरीफ का खून flying bus जानिए क्या बोले गडकरी यहां एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि देहरादून में बहुत ट्रैफिक जाम रहता है। उन्होंने कहा, “मैं जब भी विमान से आता हूं, हेलीकॉप्टर से आता हूं। एक बार कार से आया हूं, यहां अंदर बहुत समस्या (ट्रैफिक जाम की) है। उनका कहना है कि वो इस समस्या को दूर करना चाहते हैं और फ्लाइंग बस लाना चाहते हैं। CM के सामने कही बात इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। गडकरी ने कहा, “मेरा सपना है कि मैं देहरादून में हवा में दौड़ने वाली डबल डेकर बस शुरू करना चाहता हूं। जो छत पर चलेगी। 125-150 लोग छत पर बैठकर यहां से वहां तक यात्रा करेंगे।”उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री धामी से इस संबंध में प्रस्ताव भेजने को कहेंगे। गडकरी ने कहा कि सब कुछ संभव है। उन्होंने युवा छात्रों से कहा, “आपको समस्याओं को समझना होगा।” संबंधित खबरें IPL Trophy जीतते ही टेस्ट क्रिकेट में वासपी के संकेत? विराट कोहली ने दे डाला बड़ा बयान, फैंस को मिला डबल गिफ्ट

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?