1.1K
भारत की पहली घरेलू सर्जिकल रोबोट प्रणाली SSI Mantra बनाने वाली कंपनी SS Innovations ने आज अपने मुख्यालय से SSI MantraM “Made in India” सर्जिकल रोबोट यात्रा की शुरुआत की। इस अनोखे रोडशो को हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। क्या है SSI MantraM यात्रा? इस यात्रा के तहत भारत में पहली बार एक मोबाइल रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण और प्रदर्शन यूनिट को देशभर के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों तक पहुँचाया जाएगा। इसका उद्देश्य है रोबोटिक सर्जरी को विकेन्द्रीकृत करना और छोटे शहरों एवं दूरदराज़ के इलाकों तक इसकी पहुँच बढ़ाना।