Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > पानीपत के दो खिलाड़ियों ने अमेरिका में जीते दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल, गांव पहुंचे पर हुआ स्वागत

पानीपत के दो खिलाड़ियों ने अमेरिका में जीते दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल, गांव पहुंचे पर हुआ स्वागत

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:27:35 IST

India News (इंडिया न्यूज),  21st World Police And Fire Games 2025  : जिले के दो खिलाड़ियों ने अमेरिका में तीन मेडल जीते है, जिसके बाद आज गांव पहुंचे पर उनका स्वागत हुआ। अमेरिका के बर्मिंघम अलाबामा में 27 जून से 6 जुलाई तक हुए 21 वें वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 के कराटे में आईटीबीपी पंचकुला में कार्यरत नौल्था की नीतू जागलान ने एकाकी व संयुक्त टीम में डबल गोल्ड मेडल व दलजीत जागलान ने आर्म्स रेसलिंग में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमा देश का नाम रोशन किया है। दलजीत हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। 21st World Police And Fire Games 2025

21st World Police And Fire Games 2025 : नीतू का कराटे में यह पहला अंतरराष्ट्रीय पदक नहीं

ग्रामीणों ने दोनों का डाहर टोल पर स्वागत किया व दोनों को रोड शो निकालते हुए नौल्था पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों ने बाबा लाठे वाले मंदिर में शीश झुका कर महंत नरेश पूरी महाराज से आशीर्वाद लिया। नीतू का कराटे में यह पहला अंतरराष्ट्रीय पदक नहीं है। उन्होंने 2019 में चीन में गोल्ड और नीदरलैंड में सिल्वर मेडल जीता था। दोनों खिलाड़ियों का गांव में भव्य स्वागत किया गया। टोल प्लाजा से खुली जीप में गांव तक उनका जुलूस निकाला गया।

कोच आर मारी मुत्तु, कोच विनोद कुमार को भी सम्मानित किया

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने नीतू जागलान के कोच आर मारी मुत्तु, दलजीत जागलान के कोच विनोद कुमार को भी सम्मानित किया। इस मौके पर चौबीसी प्रधान तेजवीर जागलान, आईटीबीपी से कमांडेंट प्रदीप कुमार, एसआई मंजीत कपूर, सरपंच बलराज जागलान, सरपंच प्रतिनिधि नीरज कौशिक, समरजीत जागलान, सुखबीर जागलान, जिला पार्षद प्रतिनिधि हरेंद्र चौहान, मास्टर ईश्वर जागलान व बलबीर जागलान शामिल रहे।  21st World Police And Fire Games 2025

भगवानपुर गांव के अस्पताल विवाद में राज बब्बर बोले- ‘राजा साहब’ जो चाहते, वो करवा लेते, उनके सामने तो CM की जुबान नहीं हिलती, वादे से न मुकरे राव

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?