Live
ePaper
Search
Home > India > सोनम रघुवंशी के भाई का बड़ा बयान, चौंक उठी तीनों राज्यों की पुलिस, आखिर ऐसा क्या बोल दिया?

सोनम रघुवंशी के भाई का बड़ा बयान, चौंक उठी तीनों राज्यों की पुलिस, आखिर ऐसा क्या बोल दिया?

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:27:10 IST

India News (इंडिया न्यूज), Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी पर अपने पति राज रघुवंशी की हत्या का आरोप है। सोनम 17 दिन बाद रविवार-सोमवार की रात गाजीपुर पहुंची। गोविंद रघुवंशी उससे मिलने यहां पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए गोविंद रघुवंशी ने कहा- हमें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। सोनम से मिले 20 दिन हो गए हैं। अभी मैं कुछ नहीं कह सकता, मुझे अपनी बहन से मिल लेने दो, उसके बाद ही कुछ कहूंगा। मैं पुलिस वालों के साथ पूरा मेघालय घूम आया हूं, अभी मैं अपनी बहन से मिलकर आया हूं, उसके बाद ही कुछ कहूंगा। अभी मैं मेघालय से आ रहा हूं।

कौन है आरोपी?

बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में विशाल चौहान, राज कुशवाह और आकाश राजपूत तीन आरोपी हैं। वहीं मेघालय पुलिस के मुताबिक सोनम ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। राजा रघुवंशी की मां के मुताबिक सोनम ने परिवार की मर्जी के बगैर राजा रघुवंशी को असम मेघालय जाने के लिए उकसाया था। मां के मुताबिक मना करने के बावजूद राजा रघुवंशी ने सोनम के कहने पर कामाख्या जाने से पहले मां के पास रखी चेन पहनी थी। सूत्रों के मुताबिक राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। वह सोनम के भाई के प्लाईवुड कारोबार में मैनेजर के पद पर काम कर रहा था।

विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह पर पहुंचा दुनिया के सबसे बड़ा कंटेनर जहाज MSC IRINA, फटी रह गईं दुश्मन देशों की आंखें

कई लोगों के सम्पर्क में थी सोनम

मेघालय पुलिस ने 24 से 2 तारीख तक शिलांग के मावलखियात गांव में नोंग्रीयात गांव में गोल्डन पीस ढाबा के पास सोहरिम इलाके के सभी टेलीफोन टावरों की लोकेशन और सीडीआर निकाली। सीडीआर और लोकेशन में मध्य प्रदेश लोकेशन के पांच मोबाइल नंबर मिले, जिसमें राजा और सोनम के अलावा आनंद कुर्मी आकाश राजपूत और विशाल उर्फ ​​विक्की ठाकुर के मोबाइल शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक सोनम न सिर्फ लगातार राज कुशवाह के संपर्क में थी बल्कि अपनी लोकेशन भी भेज रही थी जो आनंद आकाश और विशाल तक पहुंच रही थी।

कर्जा चुकाते-चुकाते बिक जाएगा पाकिस्तान? भीख मांगने की आदत ने डुबा दी PAK की अर्थव्यवस्था, हैरान कर देगा नया सर्वे

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?