Live
ePaper
Search
Home > International > रिपोर्टिंग कर रही थी महिला पत्रकार, तभी ट्रंप की पुलिस ने सरेआम मार दी गोली, सामने आया हैरान कर देने वाला Video

रिपोर्टिंग कर रही थी महिला पत्रकार, तभी ट्रंप की पुलिस ने सरेआम मार दी गोली, सामने आया हैरान कर देने वाला Video

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: July 17, 2025 13:27:04 IST

India News (इंडिया न्यूज)Los Angeles Protest: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। इस बीच लॉस एंजिल्स से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस ने एक विदेशी महिला पत्रकार को गोली मार दी।

दरअसल, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लॉस एंजिल्स में कई जगहों पर आंसू गैस के गोले के साथ-साथ रबर की गोलियों का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान पुलिसकर्मी ने रिपोर्टर को भी निशाना बनाया।

रिपोर्टर के पैर में गोली लगी

लॉस एंजिल्स में पुलिस द्वारा गोली मारे जाने वाली महिला रिपोर्टर का नाम लॉरेन टोमासी है। लॉरेन ऑस्ट्रेलिया की जानी-मानी महिला पत्रकारों में से एक हैं। लॉस एंजिल्स में हिंसा भड़कने के बाद लॉरेन रिपोर्टिंग कर रही थीं, इसी दौरान पीछे खड़े एक पुलिसकर्मी ने लॉरेन के पैर में रबर की गोली मार दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गोली सीधे लॉरेन के पैर में लगती है, जिसके बाद वह नीचे झुक जाती हैं। लॉरेन पीछे से बोलती नजर आ रही हैं, “मैं ठीक हूं”। लॉरेन का कहना है कि ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान पुलिस ने जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया है।

देखें वीडियो

लॉस एंजिल्स में क्यों हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन?

आपको बता दें कि ट्रंप प्रशासन के आदेश पर 2 दिन पहले कुछ इलाकों में अप्रवासी नागरिकों पर छापेमारी की गई थी। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में करीब 300 नेशनल गार्ड तैनात कर दिए। कई लोग सड़कों पर उतर आए और ट्रंप के निर्वासन अभियान के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते इस प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया।

यूक्रेन के विनाश की उल्टी गिनती शुरू, Putin ने जंग में उतारा अपना सबसे विधवंसक शैतान, ‘ब्रह्मोस’ से भी ज्यादा घातक है ‘रूसी ओरेश्निक’

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?