Live
ePaper
Search
Home > India > कैसे PM Modi ने 11 सालों में बदली देश की तस्वीर, ‘सबके साथ सबके विकास’ के नारे के साथ एक साथ आगे बड़ा हर तबका

कैसे PM Modi ने 11 सालों में बदली देश की तस्वीर, ‘सबके साथ सबके विकास’ के नारे के साथ एक साथ आगे बड़ा हर तबका

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:27:02 IST

India News (इंडिया न्यूज), Modi Government 11 Years: मोदी सरकार ने आज 11 साल पूरे कर लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सरकार के तहत पिछले ग्यारह वर्षों में भारत में हुए बदलावों पर प्रकाश डाला है। पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भागीदारी के जरिए सुशासन और परिवर्तन पर स्पष्ट फोकस से सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति हुई है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत से प्रेरित होकर पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने गति, पैमाने और संवेदनशीलता के साथ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘सुशासन और परिवर्तन पर स्पष्ट फोकस रहा है। 140 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और सामूहिक भागीदारी से संचालित, भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से बदलाव देखे हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत से प्रेरित होकर एनडीए सरकार ने गति, पैमाने और संवेदनशीलता के साथ पथ-प्रदर्शक परिवर्तन किए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘आर्थिक विकास से लेकर सामाजिक उत्थान तक, लोगों पर केंद्रित, समावेशी और सर्वांगीण प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया गया है। आज भारत न केवल सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है, बल्कि जलवायु कार्रवाई और डिजिटल नवाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक अग्रणी वैश्विक आवाज भी है। हमें अपनी सामूहिक सफलता पर गर्व है, लेकिन साथ ही, हम एक विकसित भारत के निर्माण के लिए आशा, विश्वास और नए संकल्प के साथ आगे देखते हैं।’

11 वर्षों में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं- पीएम

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पिछले ग्यारह वर्षों में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं और जीवन को आसान बनाने को बढ़ावा मिला है। इस संदर्भ में, पीएम मोदी ने नागरिकों को नमो ऐप के माध्यम से इस परिवर्तनकारी यात्रा का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया, जो सरकार की उपलब्धियों को गेम, क्विज़, सर्वेक्षण और अन्य प्रारूपों सहित इंटरैक्टिव तरीके से प्रस्तुत करता है जो जानकारी प्रदान करते हैं।प्रधानमंत्री ने लोगों को नमो ऐप और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध वीडियो, इन्फोग्राफिक्स और लेखों जैसे विभिन्न आकर्षक प्रारूपों के माध्यम से भारत की विकास यात्रा का पता लगाने के लिए भी आमंत्रित किया।

‘हमने लोगों के जीवन को आसान बनाने की कोशिश की’

पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले 11 वर्षों में हमारी सरकार की हर योजना का फोकस गरीब भाइयों और बहनों के साथ-साथ आम आदमी का कल्याण सुनिश्चित करना रहा है। उज्ज्वला हो या पीएम आवास, आयुष्मान भारत हो या भारतीय जनऔषधि या फिर पीएम किसान सम्मान निधि, इन सभी योजनाओं ने देशवासियों की उम्मीदों को नए पंख लगाए हैं। इस दौरान हमने पूरी निष्ठा और सेवा भावना के साथ लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है।’

बर्बादी की कगार पर पहुंची धरती! भगवान श्रीकृष्ण ने पहले ही दिखा दिया था कलियुग का ‘वो’ खौफनाक मंजर, सच हुईं ये 5 भविष्यवाणी, अब जल्द मचेगी तबाही

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद कहां भागने वाली थी ‘हत्यारी सोनम’? क्या था वो प्लान जो फेल हो गया, सुनकर दबोच लेगें घरवाले

मिल गई कलियुग की संजीवनी! ना Depression, ना Anxiety… बस सूंघ लें ये पौधा बढ़ जाएगी 75% तक याद्दाश्त, दिमाग की नशें खुलकर निकल जाएगी सारी गंदगी

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?