Live
ePaper
Search
Home > India > 22 मई को हनीमून के लिए पहुंचे शिलांग 2 जून को झरने के पास मिला शव, जानें रघुवंशी हत्याकांड की पूरी टाइमलाइन

22 मई को हनीमून के लिए पहुंचे शिलांग 2 जून को झरने के पास मिला शव, जानें रघुवंशी हत्याकांड की पूरी टाइमलाइन

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:26:59 IST

India News (इंडिया न्यूज), Raja Raghuvanshi murder case:उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में रविवार देर शाम अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से लापता सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे नंदगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रथम दृष्टया जांच में पुष्टि हुई है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या की साजिश रची है और वह इस हत्या की मास्टरमाइंड है। मेघालय के डीजीपी नोंगरांग के मुताबिक, पत्नी कथित तौर पर मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के एक व्यक्ति की हत्या में शामिल थी। उसने ही भाड़े के हत्यारों को बुलाया था। डीजीपी नोंगरांग ने बताया कि मेघालय में इंदौर के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राजा हत्याकांड में सात दिनों के अंदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है। दूसरे हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।

सोनम रघुवंशी को कैसे पकड़ा गया?

बताया जाता है कि सोनम की गिरफ्तारी की पटकथा तब लिखी गई जब उसने अपने परिवार से संपर्क किया। जैसे ही उसने अपने परिवार से संपर्क करने के लिए फोन का इस्तेमाल किया, पुलिस उसके पास पहुंच गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया और फिर उसका मेडिकल चेकअप कराया गया। सोनम 17 दिनों से लापता थी। वह अपने पति के साथ हनीमून के लिए इंदौर से मेघालय गई थी, जिसके बाद 2 जून को उसके पति राजा रघुवंशी का शव मिला।

राजा और सोनम का क्या हुआ?

  • 22 मई को दोनों हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे।
  • 23 मई को दोनों रहस्यमय तरीके से गायब हो गए।
  • 23 मई को दोपहर 1:43 बजे सोनम ने अपनी सास से बात की।
  • 23 मई को दोपहर 2 बजे से सोनम और राजा का फोन बंद था।
  • 24 मई को राजा की स्कूटी ओसारा हिल्स की पार्किंग में मिली।
  • 2 जून को राजा का शव वेइसाडोंग झरने के पास मिला था।

राजा की धारदार हथियार से हत्या की गई थी

2 जून को राजा का शव मिलने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें पुष्टि हुई कि राजा की धारदार हथियार से हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने सोनम की तलाश शुरू की। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ मिजोरम पुलिस ने सोनम की हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की ताकि पूरे मामले का पर्दाफाश हो सके। आखिरकार 8-9 जून की रात को सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एक चेतावनी में इंसानों की PUBG के खेल की तरह मार डाला, इस मुस्लिम देश में मची तबाही, दुनिया भर में मचा हड़कंप

PAK की शहबाज सरकार के हाथ लगा खजाना…सांसदों के वेतन में कर दी 500% की वृद्धि, आम जनता को दिखाया ठेंगा

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?