Live
ePaper
Search
Home > India > शादी के पहले ही बना लिया था पति को मारने का प्लान, हनीमून से हो गई थी गायब, रघुवंशी हत्याकांड की एक-एक डिटेल सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

शादी के पहले ही बना लिया था पति को मारने का प्लान, हनीमून से हो गई थी गायब, रघुवंशी हत्याकांड की एक-एक डिटेल सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:26:59 IST

India News (इंडिया न्यूज),Raghuvanshi murder case:मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझ गई है। पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी का शव मेघालय के शिलांग में एक खाई में मिला था। अब मेघालय पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही की थी। इसके लिए उसने भाड़े के अपराधी रखे थे। राजा की हत्या के बाद सोनम मेघालय से भागकर गाजीपुर आ गई थी, जिसे पुलिस ने 17 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया।गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, सोनम को शहर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। वह बदहवास हालत में मिली। पुलिस ने जब उससे बात की तो वह कुछ बोल नहीं रही थी। गाजीपुर एसपी डॉ. इराज राजा ने बताया कि सोनम को शहर के ही एक सेंटर में रखा गया है। उसने खुद एमपी में अपने परिजनों को फोन कर गाजीपुर में होने की जानकारी दी थी। सोनम को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस सोनम तक कैसे पहुंची?

पुलिस को सोनम तक पहुंचने में भले ही अधिक समय लग जाता। लेकिन सोनम ने अपने मोबाइल से अपने परिवार से संपर्क किया। सोनम ने जैसे ही अपना मोबाइल ऑन किया, पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई। पता चला कि वह गाजीपुर में छिपी हुई है। इसके बाद एक टीम तुरंत सोनम की लोकेशन पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

हत्या की सुपारी 

मेघालय पुलिस के मुताबिक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी भी मध्य प्रदेश के ही हैं। पत्नी सोनम ने शादी से पहले ही राजा की हत्या की योजना बना ली थी। उसने राजा की हत्या के लिए अपराधियों को किराए पर लिया था। राजा के परिवार के मुताबिक सोनम ने अपने बेटे से कामाख्या मां के दर्शन के लिए जाने की जिद की थी, फिर वह बेटे को लेकर शिलांग चली गई।

सोनम रघुवंशी अपने पति राजा की हत्या क्यों करवाना चाहती थी… इस सवाल का जवाब अभी भी अनसुलझा है। मेघालय पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस जब इस मामले में सोनम से पूछताछ करेगी, तो मामले का खुलासा हो जाएगा। यूपी पुलिस ने मेघालय पुलिस को सोनम की गिरफ्तारी की जानकारी दे दी है। शिलांग से एक टीम गाजीपुर पहुंच रही है। आज मेघालय के सीएम कॉनराड के संगमा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मामले की जानकारी दी और लिखा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 मैट्रिमोनियल साइट के जरिए संपर्क 

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी मैट्रिमोनियल साइट के जरिए संपर्क में आए थे। दोनों के परिवारों की सहमति से 11 मई को शादी हुई थी। सोनम का परिवार इंदौर के गोविंद कॉलोनी में रहता था। शादी के बाद कपल हनीमून के लिए मेघालय गया था, जहां पति-पत्नी शिलांग के एक पहाड़ पर गायब हो गए थे। हालांकि, मेघालय पुलिस ने 10 दिन बाद राजा का शव एक खाई से बरामद किया था।

मंत्री पंवार ने की पीएम मोदी और सीएम सैनी की विकास नीतियों की सराहना, विपक्ष पर साधा निशाना, बोले – प्रधानमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाया विपक्ष

पत्नी की मौत के गम में इस कदर टूटा पति, बनाया सुसाइड का प्लान, उससे पहले बच्चों के साथ किया कुछ ऐसा कि जानकर ‘कांप जाएगी रूह’

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?