Live
ePaper
Search
Home > International > एक चेतावनी में इंसानों को PUBG के खेल की तरह मार डाला, इस मुस्लिम देश में मची तबाही, दुनिया भर में मचा हड़कंप

एक चेतावनी में इंसानों को PUBG के खेल की तरह मार डाला, इस मुस्लिम देश में मची तबाही, दुनिया भर में मचा हड़कंप

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:26:58 IST

India News (इंडिया न्यूज),Gaza War:गाजा में इजरायल के हमले तेज होते जा रहे हैं। अब वहां से तबाही एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर हर कोई हैरान है बता दें फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायल और अमेरिका समर्थित समूह द्वारा संचालित सबैता वितरण केंद्र से करीब एक किलोमीटर दूर इजरायली गोलीबारी में कम से कम 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इजरायली सेना ने कहा कि उसने अपने सैनिकों के पास आने वाले लोगों पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं।

अस्पताल के अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

गाजा अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो हफ़्तों में नए केंद्रों के पास बार-बार गोलीबारी हुई है, जहाँ 20 महीने के युद्ध के बाद हताश हज़ारों फ़िलिस्तीनियों को भोजन इकट्ठा करने के लिए भेजा जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पास में मौजूद इज़रायली सैनिकों ने गोलीबारी की और 80 से ज़्यादा लोगों को मार डाला।

दर्जनों आतंकी ठिकानों पर हमला

क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 48 घंटों में गाजा के अस्पतालों में कम से कम 108 शव लाए गए। इज़रायली सेना ने बताया कि उसने पिछले दिन गाजा में दर्जनों आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। मारे गए लोगों में से 11 शव दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल में लाए गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने किया खुलासा

फिलिस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इज़रायली सेना ने राफ़ा के पास गाजा ह्यूमैनिटेरियन फ़ाउंडेशन (जीएचएफ) द्वारा संचालित एक साइट से लगभग एक किलोमीटर दूर एक गोल चक्कर पर उन पर गोलियाँ चलाईं। इज़रायली सेना ने कहा कि उसने उन संदिग्धों पर चेतावनी के तौर पर गोलियाँ चलाईं जो उसकी सेना की ओर बढ़ रहे थे और पीछे हटने की चेतावनियों को अनदेखा कर रहे थे। उसने कहा कि गोलीबारी रात में एक ऐसे क्षेत्र में हुई जिसे सक्रिय युद्ध क्षेत्र माना जाता है। अल-अवदा अस्पताल ने कहा कि उसे मध्य गाजा में एक अन्य जीएचएफ सहायता वितरण केंद्र के पास एक शव और 29 घायल मिले हैं। सेना ने कहा कि उसने सुबह लगभग 6:40 बजे क्षेत्र में चेतावनी के तौर पर गोलियाँ चलाईं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

‘राहुल को लोकतंत्र की समझ नहीं, क्योंकि पंडित नेहरू…’, किस बात को लेकर कांग्रेस पर भड़के सम्राट चौधरी, मचा दी सियासत में सनसनी

CM मोहन यादव के घर फिर से गूंजेगी शहनाई, बेटे अभिमन्यु की हुई सगाई, जानें कौन हैं होने वाली बहू?

‘सपने’ लेकर पढ़ाई के लिए कुछ महीने पहले कनाडा गया था युवक, टोरंटो की झील में मिला शव, सदमे में परिजन  

 

 

Tags:

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?