Live
ePaper
Search
Home > Sports > ‘RCB अगर शुरुआती सालों में जीत लेती तो..’, बेंगलुरु भगदड़ पर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर, कही दी बड़ी बात

‘RCB अगर शुरुआती सालों में जीत लेती तो..’, बेंगलुरु भगदड़ पर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर, कही दी बड़ी बात

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: July 17, 2025 13:26:58 IST

India News (इंडिया न्यूज),Sunil gavaskar: विराट कोहली की आरसीबी आईपीएल 2025 सीजन में 18 साल बाद पहली बार चैंपियन बनी, तो पूरे भारत में आरसीबी के प्रशंसकों ने बड़े पैमाने पर जश्न मनाया। लेकिन आरसीबी की जीत का जश्न अगले ही दिन गमगीन हो गया और जब ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंची तो भगदड़ के कारण 11 लोगों की जान चली गई। जिसके चलते पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आरसीबी की ऐतिहासिक जीत पर शोक जताते हुए बड़ा बयान दिया।

तीन साल तक ‘सरकार’ की कृपा से बची कुर्सी…नगर पालिका चेयरमैन द्वारा नामांकन फॉर्म में क्रिमिनल रिकॉर्ड छिपाने के आरोपों की जांच शुरू, 9 जून को जांच में तलब किया 

क्या कहा सुनील गावस्कर ने?

मिड डे को लिखे अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने आरसीबी की जीत और इसके जश्न में जान गंवाने वाले लोगों के लिए दुख जताया और कहा, ‘अगर आरसीबी की टीम शुरुआती कुछ सालों में ट्रॉफी जीत लेती तो शायद प्रशंसकों की तरफ से इतनी भावुक प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिलती। जैसा कि उनकी टीम द्वारा 18 साल बाद पहली ट्रॉफी जीतने पर देखने को मिला था। दूसरी टीमों ने भी आईपीएल जीता लेकिन उनके जश्न में इतना उत्साह नहीं था। इसके पीछे की वजह शायद यह रही होगी कि उनके प्रशंसकों को शायद इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। सुनील गावस्कर ने आगे कहा,

‘ई साला कप नामदे’ का नारा टीम के गले में पत्थर की तरह अटक गया था. लेकिन इस सीजन में यह नारा इतना नहीं सुना गया. टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेला और घर से बाहर हर मैच जीता. यह आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड है. यही वजह है कि घरेलू प्रशंसक उन्हें खास सम्मान देना चाहते थे और इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. प्रशंसकों की दुआएं किसी भी टीम की किस्मत बदल सकती हैं.

बेंगलुरु में भगदड़ में 11 लोगों की गई जान

जब विराट कोहली की आरसीबी ने आईपीएल 2025 सीजन शानदार तरीके से जीता था, तब उनकी जीत के जश्न में बेंगलुरु में भगदड़ मच गई थी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान के बाहर भगदड़ की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। जिसकी वजह से आरसीबी को पहली जीत के बाद काफी आलोचनाओं का जमकर सामना करना पड़ा।

राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ लॉस एंजिल्स में उतरी भीड़, सड़क पर उतारने पड़े 2000 सैनिक, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?